उत्तराखंड : दो पक्षों में विवाद के बाद खूनी संघर्ष, पुलिस के सामने जमकर हुई मारपीट, चले धारदार हथियार
उत्तराखंड। रुड़की के मंगलौर सामुदायिक केंद्र में गुरुवार को दो पक्षों के मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों पक्षों में जमकर धारदार हथियार चले। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार, बुधवार की रात मोहल्ला किला में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उस समय आस-पास के लोगों ने मामला शांत करा दिया था। बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गए और मारपीट हो गई।
इस बीच दोनों पक्ष कस्बा पुलिस चौकी पहुंचे। यहां पर दोनों पक्षों में विवाद और बढ़ गया और जमकर मारपीट हो गई। इस पर पुलिस ने मामला शांत कराकर दोनों पक्षों के लोगों को चोट आने पर मेडिकल कराने के लिए मंगलौर सामुदायिक केंद्र भेज दिया।
बताया जा रहा है कि सीएचसी के अंदर ही दोनों पक्षों के लोग धारदार हथियार लेकर आ गए और एक-दूसरे पर हमला कर दिया। जिससे सीएचसी में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष पुलिस के सामने ही एक-दूसरे से मारपीट करते रहे। बाद में कोतवाली से पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा जिसके बाद मामला शांत हो पाया। कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि तीन लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है।