रुद्रपुर : घर से बिना बताये लापता हुआ नाबालिग

रुद्रपुर। घर से बिना बताये नाबालिग लापता हो गया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। मीडिया के अनुसार नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी है।

दूधिया नगर वार्ड नंबर – 13 निवासी किशन पाल मौर्य ने बताया कि 23 अप्रैल 2024 को उसके 15 वर्षीय बेटा सूरज पाल सुबह 6:30 बजे अचानक घर से कहीं चला गया है। जिसकी उसने आसपास व रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की। लेकिन, उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित ने किशोरी की गुमशुदगी पुलिस में दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।

तहरीर के अनुसार युवक का हुलिया – 

  • नाम – सूरज पाल मोर्या
  • उम्र – 15 साल
  • हाईट – 5 फिट
  • रंग – गोरा
  • कपडे – हल्का पीले रंग का कुर्ता, सफेद रंग का पजामा और पैरो में जूते
  • कॉन्टैक्ट नंबर : 7983737803