मीडिया ग्रुप, 17 अक्टूबर, 2021
रुद्रपुर। नगर के प्रमुख समाजसेवी एवं श्री सनातन धर्म सभा के कोषाध्यक्ष श्री नरेशकुमार अरोरा के निधन पर उत्तर प्रदेश लोकतंत्र सेनानी संघ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को रुद्रपुर नगर की अपूर्णीय क्षति बताया है।
संघ के प्रदेश महासचिव एडवोकेट सुभाष छाबड़ा ने कहा कि स्वर्गीय नरेश जी अत्यंत ही मिलनसार और नेक शख्सियत के मालिक थे और हमेशा समाजसेवा के लिये तत्तपर रहते थे। वे नगर के प्रमुख पुस्तक व्यवसायी थे। गरीब बच्चों के वे सच्चे मित्र और हितेषी थे, नगर को उनकी कमी हमेशा खलेगी।
स्वर्गीय नरेशकुमार अरोरा जी को सुरेंद्र मिड्ढा, राजकुमार फुटेला, सत्यपाल गाबा, विनोद फुटेला, महेश बब्बर, दीपक अरोरा, पूर्व पुलिस निरीक्षक जगदीश अरोरा, राजेश छाबड़ा, टीटू चावला, राजेन्द्र चावला, विकास गगनेजा, इंद्रजीत डंग, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिनव छाबड़ा, सुभाष खण्डेलवाल समेत नगर के तमाम लोगों ने श्री रामबाग शमशान घाट पहुँव कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।