उधमसिंह नगर के काशीपुर कोतवाली के मालखाने से 12.48 लाख रुपये की नगदी चोरी हो गई। वर्ष 2017 में हत्या के एक मामले में आरोपियों के पास से पुलिस ने यह धनराशि जब्त की थी। मामले में जांच के बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर एसएसआई ने मालखाना मोहर्रिर, रिटायर्ड मालखाना मोहर्रिर व एक अन्य पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
सोमवार को एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने कोतवाली में तहरीर दी। कहा कि मालखाने में रखी 12.48 लाख रुपए की धनराशि से संबंधित जांच उच्चाधिकारी द्वारा कराई गई थी। जांच के बाद प्रार्थमिकी दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट के आधार पर वर्तमान मालखाना मोहर्रिर, रिटायर्ड मालखाना मोहर्रिर व मालखाना मुंशी के खिलाफ धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।