उत्तराखंड : आम आदमी पार्टी द्वारा विधानसभा प्रत्याक्षियों के नाम की घोषणा नवंबर तक करने की तैयारी।

मीडिया ग्रुप, 09 अक्टूबर, 2021

काशीपुर। आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा है कि पार्टी अगले माह तक पार्टी सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर देगी। कहा कि भाजपा के पांच साल के कामकाज को जनता कसौटी पर रखेगी। काशीपुर को जिला बनाने की मांग की आप पक्षधर है।

आप प्रभारी मोहनिया शुक्रवार को रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। कहा कि आप काम की राजनीति करती है। जबकि भाजपा और कांग्रेस सांप्रदायिकता और जातिवाद की राजनीति करती हैं। आप की नीतियां उत्तराखंड की जनता को खूब भा रही हैं। इसी कारण समूचे प्रदेश में आप को भारी जनसमर्थन मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि आप की रोजगार गारंटी योजना विस चुनाव में टर्निंग प्वाइंट साबित होगी। मोहनिया ने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड को लेकर पीएम मोदी की कोई प्रतिक्रिया ना देना उनकी संवेदनहीनता को दर्शाता है। उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री टेनी के पुत्र की गिरफ्तारी की मांग की। वहां चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष दीपक बाली व महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक थे।