अगले महीने रिलीज होने वाली फिल्मों में बहुत ही रोमांचक मुकाबला दिखने वाला है। दिसंबर के पहले सप्ताह में जहां रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ और विकी कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ के बीच सीधा मुकाबला होगा। वहीं दूसरे सप्ताह मनोज बाजपेयी की ‘जोरम’ और वरुण तेज की फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ के बीच टक्कर हो सकती है।
साल के अंत में दिखेगा शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ और प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का महामुकाबला। दिसंबर में कैटरीना कैफ की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ भी रिलीज होने वाली थीं लेकिन इन दोनों फिल्मों ने रिलीज से पहले ही हथियार डाल दिए हैं। चलिए आपको बताते हैं दिसंबर में रिलीज के लिए दम भर रहीं फिल्मों के बारे में..
एनिमल (1 दिसंबर 2023)
अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का जब से टीजर लांच हुआ है तब से इस फिल्म को लेकर युवाओं में काफी जोश देखा जा रहा है। बढ़ी हुई दाढ़ी, होठों से चिपकी सिगरेट और बीवी से अजीब तरह की दूरी बनाने की कोशिश करते रणबीर के इस किरदार ने दर्शकों को काफी चौंकाया भी है।
संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में रणबीर को देखने की भी दर्शकों को काफी उत्सुकता है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल की मुख्य भूमिकाएं है।
एनिमल (1 दिसंबर 2023)
अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का जब से टीजर लांच हुआ है तब से इस फिल्म को लेकर युवाओं में काफी जोश देखा जा रहा है। बढ़ी हुई दाढ़ी, होठों से चिपकी सिगरेट और बीवी से अजीब तरह की दूरी बनाने की कोशिश करते रणबीर के इस किरदार ने दर्शकों को काफी चौंकाया भी है।
संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में रणबीर को देखने की भी दर्शकों को काफी उत्सुकता है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल की मुख्य भूमिकाएं है।
सैम बहादुर (1 दिसंबर 2023)
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म ‘पिप्पा’ में सैम मानेकशॉ का किरदार देखने के बाद दर्शकों को अब ये पूरा किरदार बड़े परदे पर फिल्म ‘सैम बहादुर’ में दिखने वाला है। फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित इस फिल्म में विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म का चलना विक्की कौशल के लिए बहुत जरूरी है। कैटरीना कैफ के चलते सुर्खियों बटोरने वाले विक्की के पास अब भी मौका है कि वह अपने अभिनय के चलते सुर्खियां बटोरें और लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के ठप्पे से दूर हो सकें।
ऑपरेशन वैलेंटाइन (8 दिसंबर 2023)
साउथ के अभिनेता वरुण तेज की फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ भारतीय वायु सेना की पृष्ठभूमि पर केंद्रित सत्य सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इस फिल्म में वरुण तेज के साथ यशराज फिल्म्स की टैलेंट कंपनी की अभिनेत्री मानुषी छिल्लर लीड भूमिका में हैं।
फिल्म में वरुण तेज भारतीय वायु सेना के पायलट और मानुषी छिल्लर एक रडार ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी। अभिनेता वरुण तेज की यह फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में एक साथ रिलीज होगी।
जोरम (8 दिसंबर 2023)
बीते वर्षों से लगातार खबरों में छाई मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जोरम’ थियेटर में रिलीज होने जा रही है। देवाशीष मखीजा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है। इस में मनोज बाजपेयी के अलावा तनिष्ठा चटर्जी और राजश्री देशपांडे जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
यह फिल्म अब तक कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शित की जा चुकी है और इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से खूब सराहा गया। काफी लंबे समय के बाद मनोज बाजपेयी की फिल्म ओटीटी पर सीधे रिलीज ना होकर थियेटर में रिलीज होने जा रही है।
सालार पार्ट 1: सीजफायर (22 दिसंबर 2023)
अभिनेता प्रभास की फिल्म ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ की सीधी कड़ी टक्कर शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ से होने वाली है। फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू की मुख्य भूमिकाएं हैं। ‘केजीएफ पार्ट वन’ और पार्ट टू जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक प्रशांत नील ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। दिसंबर में साल का सबसे बड़ा टकराव शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ में होने वाला है।