मीडिया ग्रुप, 22 अक्टूबर, 2023
रूद्रपुर। अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक महिला कारोबारी के खाते से एक लाख रूपये निकाल लिए जाने का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
दर्ज रिपोर्ट में श्रीरामुलू मीनाषी पत्नी फोसू बाबू निवासी एलाइन्यस कालोनी ने कहा है कि उसकी फर्म मीनाषी लोजिस्टीक का खाता एचडीएफसी बैंक शाखा में है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्म के खाते से गत 15 जून व 17 जून को 50- 50 हजार कुल एक लाख रूपये की धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये है। जिसका कुछ पता नही चल पा रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।