उधमसिंह नगर : रुद्रपुर में बंद फैक्ट्री में लाखों की चोरी।

मीडिया ग्रुप, 01 मई, 2023

रूद्रपुर। अज्ञात चोरों ने बंद फैक्ट्री से लाखों रूपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। अनिल निवासी रूद्रपुर ने कहा है कि उसकी फैक्ट्री शिमला बहादुर किच्छा रोड पर स्थित है।

जहां उत्पादन काफी दिनों से बंद है। उनका कहना है फैक्ट्री में विगत कई दिनों से अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की जा रही है । जिसमें हमारी प्रेस 200 टी, 500 टी, 30टी मशीन व उसके पार्ट, स्टाक मैटेरियल इत्यादि की चोरी हो गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आस पास सीसीटीवी की फुटेज देखी और मामले की जांच शुरू कर दी।