मीडिया ग्रुप, 15 जनवरी, 2023
जसपुर। ट्रक में भर कर ऋषिकेश से रुद्रपुर ले जा रहे अवैध लीसा के 142 टीन बरामद कर ट्रक को सीज कर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
एसआई हरिश्चंद्र आर्य ने बताया जनपद में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बृहस्पतिवार रात को वह पुलिस कर्मियों के साथ गश्त पर थे। प्रदेश के धर्मपुर बॉर्डर पर ट्रक को रोक कर चेक किया तो 142 टीन लीसा बरामद किया।
मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया। रात का समय होने के कारण ट्रक चालक का साथी फरार हो गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया वह अपने साथी के साथ लीसे को ट्रक में लोड कर काली पन्नी से ढक कर ऋषिकेश से लाकर रुद्रपुर ले जा रहे था।
ट्रक के आगे ट्रक मालिक ट्रक का स्कोर्ट करते हुए ट्रक से 500-700 मीटर की दूरी पर आगे-आगे अपनी कार से चल रहा था। उन्होंने बताया बरामद लीसा के आधार पर कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।