मीडिया ग्रुप, 19 सितंबर, 2021
रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी को आज शनिवार को अपना विजेता मिल चुका है। शो में एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल के सिर पर जीत का ताज सजा है। शो में दिव्या का मुकाबला निशांत भट्ट के साथ देखने को मिला, जो फर्स्ट रनरअप साबित हुए. वहीं, शमिता शेट्टी सेकंड रनरअप बनीं।
बिग बॉस ओटीटी’ का खिताब दिव्या अग्रवाल ने अपने नाम किया। दिव्या को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए की राशि भी मिली। दिव्या शो की शुरुआत से ही मजबूत प्रतियोगी थीं।
बाकी सभी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले दिव्या का ‘बिग बॉस ओटीटी’ का सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। शो में कनेक्शन ना मिलने पर वे पहले दिन से ही बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गई थीं।
दिव्या हमेशा यह कहती दिखीं कि ‘बिग बॉस’ में आना उनकी चाहत है और अब ट्रॉफी जीतकर उन्होंने विजेता बनने का अपना सपना पूरा कर लिया।
दिव्या अग्रवाल शो में इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट थी जिन्होंने घर में बिना कनेक्शन अपनी जगह बनाई और गेम बेहरतीन तरीके से खेला। शो में दिव्या ने अपने कुछ दोस्त भी बनाए।
And, the first ever OTT winner of #BiggBossOTT is none other than #DivyaSherniAgarwal🤩🏆
Watch #BBottFinale to watch her make the final roar!https://t.co/S8pyRzopn2#BBOttFinale #sabseOTTfinale #DivyaAgarwal #DivyaIsTheOTTBoss @Divyakitweet pic.twitter.com/eJxhsPUdMo
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 18, 2021
इन दोस्तों में जीशान, अक्षरा सिंह के अलावा निशांत भट्ट और राकेश बापट का नाम शामिल हैं। बिग बॉस का प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया गया था और करण जौहर ने इसे होस्य किया था।