मीडिया ग्रुप, 13 दिसंबर, 2022
कनाडा के अलबर्टा प्रांत में भारतीय मूल के एक 24 वर्षीय सिख व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने हत्या को उसकी मौत का कारण बताया है। इस महीने कनाडा में इस तरह की यह दूसरी घटना है। पीड़ित की पहचान सनराज सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने जानकारी दी कि अलबर्टा की राजधानी एडमॉन्टन के 51 स्ट्रीट और 13 एवेन्यू के इलाके में 3 दिसंबर को रात करीब 8:40 बजे गोली चलने की सूचना मिली।
पुलिस ने बताया कि संराज सिंह एक वाहन में बेहोशी की हालत में बैठा मिला। उन्होंने बताया कि आपातकालीन चिकित्सा सेवा के आने और उसे मृत घोषित करने तक पुलिस ने सीपीआर किया।
पुलिस के मुताबिक, एक संदिग्ध वाहन को इलाके से निकलते हुए देखा गया था और हत्या जांचकर्ताओं ने इसकी तस्वीरें जारी की थीं। पुलिस ने बताया कि निवासियों को 3 दिसंबर की रात किसी भी संदिग्ध गतिविधि के लिए अपने सीसीटीवी कैमरे या डैशकैम फुटेज की जांच करने के लिए भी कहा गया था।
3 दिसंबर को ओंटारियो प्रांत में एक 21 वर्षीय सिख महिला पवनप्रीत कौर की ‘लक्षित’ हमले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नवंबर में, एक 18 वर्षीय भारतीय मूल के किशोर, महकप्रीत सेठी की ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक हाई स्कूल पार्किंग में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। देश में 788 होमिसाइड की सूचना देने वाली पुलिस सेवाओं के अनुसार, कनाडा में नेशनल होमिसाइड रेट 2021 में तीन प्रतिशत बढ़ा।