मीडिया ग्रुप, 23 जुलाई, 2022
किच्छा। विद्युत निगम के सहायक ने पुलिस को बताया कि निगम की टीम ने ग्राम महाराजपुर में चेकिंग की।
जिस दौरान महाराजपुर निवासी के परिसर में मेन केबल के अतिरिक्त एक केबल से बिजली चोरी पकड़ी गई। टीम ने चार और घर में भी चोरी पकड़ी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।