मीडिया ग्रुप, 03 जून, 2022
टनकपुर। उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बधाई दी है। पीएम मोदी ने बधाई देते हुए लिखा है कि आपके नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा।
इसके साथ पीएम मोदी ने चंपावत की जनता का भी आभार जताया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ ने भी भाजपा की प्रचंड जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोक कल्याणकारी नीतियों और पुष्कर सिंह धामी के विकासपरक नेतृत्व और भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम को समर्पित है।
यूपी के सीएम ने फेसबुक पोस्ट और ट्विट के जरिये बधाई संदेश दिया। बता दें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे थे। रोड शो निकालने के साथ उन्होंने बड़ी सभा कर जनता से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की थी। योगी ने यहां तक कहा था कि खटीमा में वह नहीं पहुंच सके वरना परिणाम कुछ और ही होता।