रुद्रपुर: सिलेंडर फटने से लगी आग, युवक झुलसा

रुद्रपुर। युवक के कमरे में छोटे सिलेंडर का वाल्ब धमाके के साथ फट गया। इससे कमरे में धुएं का गुबार छाने के साथ ही आग लग गई। आग दो अन्य कमरों तक जा पहुंची और उसकी चपेट में आकर युवक झुलस गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। झुलसे युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय घटना हुई थी।

अरुण वार्ड नंबर नौ शिवनगर में मकान में किराये पर रहता है और वह सिडकुल की एक फैक्टरी में काम करता है। अरुण कमरे में था। इसी बीच कमरे से तेज धमाके की आवाज आई और धुआं उठने लगा। इससे अरुण झुलस गया और आग ने पूरे कमरे को चपेट में ले लिया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग कमरे में पहुंचे तो आग दो अन्य कमरों तक पहुंच गई थी।

लोगों की सूचना पर दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस दौरान झुलसे अरुण को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। अग्निशमन अधिकारी गिरीश सिंह बिष्ट ने बताया कि आग से तीनों कमरों में रखा घरेलू सामान, कपड़ा और राशन आदि जल गए थे। इसके अलावा आग की चपेट में बाइक भी आ गई थी। इधर, पुलिस ने बताया कि छोटे सिलेंडर का वाल्ब फटने से आग की घटना हुई है।