विद्यालय में अनिमियताएं मिलने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित

रिपोर्ट : मनीष ग्रोवर 

रुद्रपुर। जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) ने एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान विद्यालय में कई अनिमियताएं पाई गईं। इस पर डीईओ ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।

शुक्रवार को डीईओ मिश्रा ने बताया कि सितारगंज के गौरीखेड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के औचक निरीक्षण में तमाम अनियमितताएं पाई गई थीं। अप्रैल से बच्चे बगैर एडमिशन के विद्यालय में पढ़ रहे थे। उनका प्रवेश रजिस्टर में नाम नहीं चढ़ा था। बताया कि विद्यालय के रिकॉर्ड अपूर्ण मिले और पिछली कक्षा से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों की अगली कक्षा में प्रोन्नति नहीं की गई। शिक्षण के संबंध में बच्चों से जानकारी ली गई तो उन्हें पढ़ना भी नहीं आ रहा था। डीईओ ने शुक्रवार को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सरबर अली को निलंबित कर दिया है।