दिवाली खुशियों का त्यौहार माना जाता है। दिवाली पर लोग पटाखा जलाकर जश्न मनाते हैं। पटाखे फोड़ना खुशी का प्रतीक माना जाता है। हाल ही में दिवाली के मौके पर एक पालतू कुत्ते का वीडियो सामने आया है। जिसे देखने के बाद आप कभी भी जानवरों के सामने पटाखे नहीं जलाएंगे। आइए आपको भी दिखाते हैं ये मजेदार वीडियो-
Bro is not in danger, Bro is danger
pic.twitter.com/MDvB8wXpv6
— Voice of Hindus (@Warlock_Shabby) October 30, 2024
पटाखों की आवाज से जानवर डर जाते हैं या फिर भड़क जाते हैं। लेकिन एक शख्स ने जब कुछ ऐसा ही किया तो उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देख आप हैरान हो जाएगे। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने घर के बाहर सड़क पर पटाखा जलाता है। इतने में उसका पालतू कुत्ता उस जलते पटाखे को अपने मुंह में दबाए घर के अंदर चला जाता है। यह देख सारे घरवाले डर जाते हैं और वह शख्स भी घबरा जाता है। जिसके तुरंत बाद ही वह शख्स बिना सोचें तुरंत पटाखे को उठाकर घर के बाहर लाकर रख देता है। इसके तुरंत बाद कुत्ता वापस उस पटाखे को लेकर अपने ही डॉग हाउस में घुस जाता है। कुत्ते के घुसने के बाद उस डॉग हाउस में थोड़ी देर तक आतिशबाजी होती रहती है। फिर जाकर पटाखे के बुझने पर कुत्ता डॉग हाउस से बाहर निकलता है।
पटाखा मुंह में दबाए पालतू कुत्ते के घर में घुसने के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Warlock_Shabby नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो को 8 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 16 हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा- ‘अच्छा हुआ किसी को चोट नहीं आई’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘कुत्ते के सामने पटाखे जलाने की क्या जरूरत थी’।