रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रामपुर की रहने वाली एक युवती ने बताया कि जसपुर निवासी वीर पाल उसकी बहन का देवर है और उसका वीरपाल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। अक्सर घर पर आने-जाने के दौरान आरोपी युवक उसे शादी का झांसा देकर जून माह को थाना ट्रांजिटकैप स्थित अटरिया ढाल एक कमरे में ले आया।
जहां युवक ने बीस दिन तक शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा और जब शादी का दबाव बनाया। तो शादी से इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोप था कि युवक के खिलाफ थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को शिकायती पत्र दिया,लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद अदालत में याचिका डालकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।