उधमसिंह नगर : वकील पर जानलेवा हमला और लूट का आरोपी गिरफ्तार

उधमसिंह नगर में लगभग दो साल पहले अधिवक्ता से 40 हजार रुपये की नकदी व सोने की चेन लूटने और जान से मारने की नीयत से फायर झोंकने के चार आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया है।

अधिवक्ता नदीम सिद्दीकी ने न्यायालय में परिवाद दायर कर बताया कि 22 अप्रैल 2022 की शाम लगभग साढ़े छह बजे वह अपनी कार में काशीपुर से महुआखेड़ा गंज होते हुए ठाकुरद्वारा जा रहे थे।

ग्राम पैगा में मंदिर के पास दो बाइकों पर सवार होकर आए लोगों ने बाइकें कार के आगे लगा दीं। इन सभी के हाथों में तमंचे थे। अधिवक्ता का आरोप था कि तमंचों के बल पर हमलावरों ने उसके गले में पड़ी सोने की चेन और जेब में रखे 40 हजार रुपये भी छीन लिए।

आरोप था कि शोर मचाने पर आरोपियों में से एक ने उस पर फायर झोंक दिया। इसमें वह बाल-बाल बच गया। जब शोर-शराबा होने पर कुछ लोग आए तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

मामले में बुधवार को चार आरोपी न्यायालय में जमानत के लिए हाजिर हुए थे, जहां कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। बता दें पांच आरोपियों में से एक आरोपी की कुछ समय पूर्व बीमारी के चलते मौत हो चुकी है।