रुद्रपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को जिला एव सत्र न्यायालय ऊधमसिंह नगर में अधिवक्ताओं से संवाद किया।
भाजपा विधि प्रकोष्ठ ऊधमसिंह नगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक उपस्थित रहे। अधिवक्ता संवाद कार्यक्रम में भाजपा द्वारा जारी किए जानी वाली चुनावी घोषणा पत्र में रखे जाने वाले कार्यों के संबंध में अधिवक्ताओं की राय जानी गई।
अधिवक्ताओं द्वारा हाई कोर्ट उत्तराखंड को रूद्रपुर स्थापित किए जाने, एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू किए जाने, आदि संबंधी मांग रखी गई।
मुख्य अतिथि डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा अधिवक्ताओं को विस्वास दिलाया गया कि अधिवक्ताओं के विचार केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष रखे जायेंगे। कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा, विकास शर्मा, विवेक सक्सेना, भारत भूषण, कमल जिंदल, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी ने किया।