उधमसिंह नगर : नगर पालिका ने 300 व्यापारियों को दिए नोटिस

उधमसिंह नगर के खटीमा नगर पालिका ने बिना ट्रेड लाइसेंस कारोबार कर रहे दुकानदारों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पालिका ने शहर के करीब 300 व्यापारियों को नोटिस जारी किए हैं। इससे दुकानदारों में खलबली मची है।

खटीमा शहरी क्षेत्र में कई दुकानदारों के बिना ट्रेड लाइसेंस कारोबार करने से पालिका को राजस्व की हानि हो रही है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में खटीमा में नगर पालिका ने 2000 व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस देने का लक्ष्य तय है। पिछले माह पालिका ने 500 व्यापारियों को बगैर ट्रेड लाइसेंस कारोबार करने पर नोटिस जारी किया था जिसके बाद कुछ दुकानदारों ने ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन किया।

पालिका के ईओ दीपक शुक्ला ने बताया कि 300 व्यापारियों को नोटिस जारी कर ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन करने को कहा गया है।