उत्तराखंड के हरिद्वार में जंगल से निकलकर एक हाथी रिहायशी इलाके में पहुंचा। हाथी यहां काफी देर तक टहलता नजर आया। इस बीच कुछ युवक हाथी को पत्थर मारकर भगाते नजर आए।
हरिद्वार जिले में तड़के आर्य नगर चौक ऊंची सड़क के पास जंगल से निकलकर हाथी आ पहुंचा। रिहायशी इलाके में टहल हाथी घूमकर लौट गया। हालांकि इस बीच कुछ युवक हाथी को भगाने के लिए पत्थर मारते रहे।