उधमसिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी में खनन भरे ट्रैक्टर का टायर फटने से ट्राॅली सड़क किनारे एक मकान में जा घुसी। इससे घर में सो रहे परिवार में खलबली मच गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
सोमवार देर रात करीब ढाई बजे ट्रैक्टर चालक गुफरान और उसके साथी नजाकत व अनवर हाजी निवासीगण ग्राम दौलपुरी जिला मुरादाबाद ट्रैक्टर-ट्राॅली में उपखनिज लेकर जा रहे थे। ग्राम परमानंदपुर में स्थित शिव मंदिर के पास ट्रैक्टर का टायर फटने से ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर गंगा राम के मकान से टकरा गई।
घटना के समय घर में परिवार के 12 सदस्य सो रहे थे। तेज आवाज से परिजनों की नींद खुली और उन्होंने किसी तरह खुद को बचाया। टक्कर लगने से हैंडपंप, मकान का अगला हिस्सा, भट्टी और बिजली का पोल टूट गए।
ट्रैक्टर चालक सहित तीनों लोगों ने कूद गए जिससे तीनों घायल हो गए। गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। गंगा राम क्षतिग्रस्त मकान को सही कराने की मांग कर रहे हैं।