उत्तराखंड : उधमसिंह नगर में ऊपरी हवा के चलते दो बेटियों की हत्या का मामला, मनोचिकित्सक से उपचार कराकर घर लौटे परिजन

उत्तराखंड। उधमसिंह नगर में पिछले महीने 25 नवंबर को लक्ष्मीपुर पट्टी क्षेत्र के खालिक कॉलोनी में ऊपरी हवा का साया होने के शक में अपनी दो बेटियों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने के मामले में गिरफ्तार राजमिस्त्री अलीहसन की पत्नी और चार बच्चे हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल से इलाज कराकर घर आ गए।

पुलिस के अनुसार सभी का हल्द्वानी में मनोचिकित्सक से उपचार कराया गया। कॉलाेनी के लोगों ने बताया कि सभी ने खुद को घर में कैद कर लिया। बताया कि उन्होंने आसपास के लोगों से भी ज्यादा बात नहीं की।

कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने भी पांचों से मुलाकात कर अपने स्तर से काउंसिलिंग की। रतूड़ी ने बताया कि अब उनकी मानसिक स्थिति काफी हद तक ठीक है और अब वे सामान्य तौर पर बातचीत कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने बेटियों की मौत के मामले में ज्यादा बात नहीं की। केवल यही कहते रहे कि आखिर यह सब कैसे हो गया।

पुलिस ने आसपास के लोगों को भी उन पर नजर रखने के लिए कहा है। पुलिस खुद भी समय-समय पर उनकी निगरानी करती रहेगी।