काशीपुर। चालक और परिचालक की कमी के चलते काशीपुर से मेरठ जाने वाली मेरठ की एक मात्र बस को बंद कर दिया गया है। स्टाफ की कमी के चलते बस का संचालन अक्सर प्रभावित होता रहता था।
स्टाफ की कमी से जूझ रहे काशीपुर डिपो से मेरठ को जाने वाली बस को बंद कर दिया गया है। बस (यूके 04 पीए 2896) सुबह 6:30 बजे काशीपुर से मेरठ जाती थी।
बस के चालक जितेंद्र और परिचालक सुजीत चौधरी थे। अधिकारियों का कहना है कि इस मार्ग पर सवारियां भी कम थीं। जिसके चलते बस को करीब 15 दिन पहले बंद कर भोगपुर-रुद्रपुर मार्ग पर लगा दिया गया है।
एआरएम देशराज अंबेडकर ने बताया कि स्टाफ कम है। जिस वजह से कम लोड फैक्टर वाले मार्ग से बसों को हटाकर अधिक लोड फैक्टर वाले मार्ग पर लगा दिया गया है। इससे पहले भी काशीपुर से कई रूट की बस बंद कर दी गई थीं।