मीडिया ग्रुप, 08 अप्रैल, 2023
रुद्रपुर के नामी मुंजाल ट्रांसपोर्ट के हरिद्वार से चोरी हुए लगभग 60 लाख रुपए के टायरों से लदे ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले वाले ड्राइवर और क्लीनर को 1 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस ने चोरी हुए ट्रक में मौजूद 60 लाख रुपए के टायरों को खरीद कर अपने गोदाम में रखने वाले अमरोहा निवासी एक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।