मीडिया ग्रुप, 08 फ़रवरी, 2022
देहरादून। बॉलीवुड की अभिनेत्री और भाजपा की पूर्व स्टार प्रचारक रिमी सेन ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है और वो अब उत्तराखंड में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही हैं।
बता दें कि रिमी सेन एक समय में जान मानी अभिनेत्रियों में शुमार थीं और आज भी वो कामयाबी हासिल किए हैं। पहले वो भाजपा में शामिल हुई थीं और भाजपा की स्टार प्रचारक थी लेकिन उन्होंने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
हरीश रावत ने पोस्ट शेयर करते हुए और वीडियो जारी करते हुए लिखा कि भारतीय फिल्म जगत की एक जानी-मानी अभिनेत्री और बीजेपी की पूर्व में स्टार प्रचारक आज कांग्रेस में सम्मिलित हो रही हैं, परिवर्तन को हवा देने के लिए, परिवर्तन को गति देने के लिए रिमी सेन जी उत्तराखण्ड पधारी हैं, मैं उनका बहुत-बहुत स्वागत करता हूं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के तौर पर उन्हें कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित करते हुए बहुत हर्ष की अनुभूति हो रही है।