रुद्रपुर। पति की दूसरी शादी का विरोध करने पर पत्नी से मारपीट का आरोप है। शनिवार को एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने पति समेत 13 ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। खेड़ा निवासी महिला ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2012 में उसकी शादी पीलीभीत निवासी भवतोष से हुई थी।
शादी के बाद उनके एक बेटी हुई, लेकिन पति, देवर, देवरानी, और कुछ अन्य पारिवारिक सदस्य उसे कम दहेज का ताना देते रहे। दहेज में पांच लाख रुपये और एक कार लाने की मांग को लेकर उससे मारपीट कर उत्पीड़न करने लगे। इससे परेशान होकर उसने वर्ष 2016 में महिला हेल्प लाइन रुद्रपुर में शिकायत दी। इसके बाद उनकी काउंसलिंग हुई और समझौता हो गया। इसके बावजूद वर्ष 2023 में पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
आरोप है कि 23 जून 2024 को पति अपने परिवार के साथ ससुराल आया और दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर दूसरी शादी करने की धमकी देने लगा। विरोध करने पर पति ने उसके साथ मारपीट की। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने पति समेत 13 ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।