रिपोर्ट : बादल गंगवार
उधमसिंह नगर। पंतनगर विवि परिसर के बड़ी मार्केट में इंजीनियरिंग के जूनियर-सीनियर छात्रों के बीच मारपीट के मामले में विवि प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मामले में मंगलवार को बड़ी मार्केट के आठ व्यापारियों, आरोपी छात्रों व उनके अभिभावकों से कुलसचिव कार्यालय में पूछताछ हुई।
कार्यालय में कुलसचिव डॉ. दीपा विनय, डीएसडब्ल्यू डॉ. एएस जीना, डीन टेक्नोलॉजी डॉ. अलकनंदा अशोक, अपर निदेशक प्रशासन डॉ. विवेकानंद व एसीपीओ डॉ. गौहर ताज के पैनल ने व्यापारियों आनंद पांडेय, दीपक देउपा, विनोद गुप्ता, हमजा फोटोस्टेट अमन गाबा व असद खान आदि से बड़ी मार्केट में शनिवार को हुई छात्रों के बीच मारपीट और रविवार को सीनियर छात्रों के प्रदर्शन संबंधी जानकारी ली।
व्यापारियों ने भी उस दिन के घटनाक्रम की सारी जानकारी अधिकारियों से साझा की। व्यापारियों से उस दिन के घटनाक्रम की जानकारी लेने के आधार पर विवि प्रशासन आगे की जांच करेगा। व्यापारियों से लगभग डेढ़ घंटे पूछताछ के बाद आरोपी छात्रों और उनके परिजनों को भी बुलाकर उनका मौखिक और लिखित में पक्ष लिया गया।