मीडिया ग्रुप, 24 अक्टूबर, 2021
यूपी में मुरादाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां किराए पर मकान लेकर सेक्स रैकेट चल रहा था। रैकेट चलाने वाले जॉब के नाम पर लड़कियों को बुलाते थे और फिर उन्हें इस रैकेट का हिस्सा बना देते थे। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को अरेस्ट किया है।
एएनआई की खबर के अनुसार, मुरादाबाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी के आदेश पर जनपद में महिला एवं संयुक्त पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अनैतिक देह व्यापार करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से तीन पुरुष और दो महिलाएं हैं।
उनके पास से दो लड़कियों को भी मुक्त कराया गया है। उन दोनों लड़की को रिहा करा कर पांचों आरोपियों को मुरादाबाद पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया है।
दरअसल, मुरादाबाद की थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ पॉश कॉलोनियों में किराए का मकान लेकर उसमें सेक्स रैकेट चला रहे हैं।
सूचना मिलते ही सीओ सिविल लाइंस इंदु सिद्धार्थ ने राम गंगा विहार में दबिश दी तो कुछ संदिग्ध लोगों के साथ कुछ लड़कियां भी मिलीं। जब उनसे पूछताछ की गई तो वहां मौजूद दो लड़कियां ने बताया इन लोगों ने जॉब दिलाए जाने के नाम पर धोखे से बुलाया था तथा उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था। इस कारण से वहां मौजूद 3 लोगों के साथ दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं पुलिस अधिकारियों ने बात करते हुए बताया पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। दो लड़कियां और तीन युवकों को जेल भेजा गया है। वहीं इनकी साथी दो लड़कियों को इनके पास से मुक्त भी कराया गया है।