उत्तराखंड। ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में टी-सीरीज के सिंगर ने एक रिजॉर्ट में दो लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मोहल्ला सिंघान निवासी टी-सीरीज के सिंगर शुभम ने कटोराताल चौकी पुलिस से कहा कि बीते बृहस्पतिवार को वह मानपुर रोड स्थित एक रिजॉर्ट में एक समारोह में शामिल होने गया था।
उसके साथ एक जागरण मंडली में काम करने वाले मुंह बोले चाचा भी थे। दोनों आपस में हंसी मजाक कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपने बेटे को वहां बुला लिया।
कुछ देर बाद उनका बेटा अपने एक दोस्त के साथ रिजॉर्ट में पहुंचा और उसके साथ मारपीट की। पुलिस सहायता नंबर 112 पर कॉल करने पर आरोपी मौके से भाग गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।