रुद्रपुर : हमले के आरोप में पिता पुत्र समेत तीन पर मुकदमा

रुद्रपुर। कार सवार पिता पुत्र पर अपने साथी के साथ मिलकर स्कूटी सवार पर हमला करने का आरोप है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फाजलपुर मेहरोला निवासी बलविंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 जनवरी की शाम वह अपने घर से स्कूटी से रुद्रपुर बाजार की ओर जा रहे थे।

इस दौरान रास्ते में ट्रेनिंग सेंटर ग्राम विकास ब्लॉक के पास अचानक से एक कार उनके सामने आकर रुक गई। आरोप है कि इसके बाद कार सवार सतनाम सिंह, उनके पुत्र सरवन सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति ने कार लेख उतरकर उन पर हमला कर दिया।

आरोप है कि इस दौरान उनको बेरहमी से पीटा गया और लोहे की रॉड से सिर पर ऐप पर किया। इसके बाद उनको जान से मारने की धमकी देकर पर पढ़ें हो गए। पुलिस ने पिता पुत्र समेत एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।