रुद्रपुर। स्कूटी सवार दो युवकों को रास्ते में रोककर धारदार हथियार से हमला कर घायल करने का आरोप है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ट्रांजिट कैंप निवासी कमल राजपूत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 जनवरी की रात वह अपने दोस्त गौरव निषाद के साथ किसी काम से आवास विकास की ओर जा रहे थे।
इस दौरान रास्ते में कल्याणी पुल के पास उनको जगतपुरा निवासी अमन ने रोक लिया। आरोप है कि इसके बाद बेवजह गाली-गलौज कर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने किसी तरह उससे चाकू छीन लिया और आरोपी वहां से भाग गया।
आरोप है कि इसके तुरंत बाद आरोपी घर से दाव लेकर आया और हमला कर दिया। इस दौरान उनके सिर, बाएं हाथ पर दाव से वार कर लहूलुहान कर दिया। शोर शराबा होने पर लोगों के एकत्र होने पर आरोपी पूर्व में भी तीन बार जेल जाने की बात कहकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी अमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।