मीडिया ग्रुप, 05 अगस्त, 2023
रूद्रपुर। कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा बी०एड० प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम दिनांक 27.07.2023 व 28.07.2023 को घोषित किया गया।
परिणाम में शहीद कैप्टन डी०के० खोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन, दिनेशपुर ( उधम सिंह नगर) के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमे प्रथम सेमेस्टर में प्रथम स्थान पर शिखा ने 85% व द्वितीय स्थान पर रुचिका बिष्ट ने 82% एवं तृतीय स्थान पर पवित्र कुमार एवं पवन सिंह ने 81.5% अंक प्राप्त किए।
वहीं तृतीय सेमेस्टर में प्रथम स्थान पर हिमानी सामंत ने 90.10% एवं द्वितीय स्थान पर प्रिया रौथान ने 89.68% तथा तृतीय स्थान पर सौरभ सिंह ने 88% अंक प्राप्त किये।
इस अवसर पर संस्थान के प्रबन्धक श्री दीपक शर्मा, श्री सतीश खोला एवं श्री कमलेश शर्मा, प्राचार्य एवं शिक्षक श्री सुशील कुमार, श्रीमती भावना बिष्ट, श्री गौरव कुमार, श्री अनिल कुमार, श्रीमती नीतिका, श्री सुनील सिंह आदि सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएं दी। सभी छात्र एवं छात्राओं ने अच्छे अंकों से अपनी परीक्षा उत्तीर्ण की ओर भविष्य में भी संस्थान आपकी शानदार सफलता की आशा करता है।