रुद्रपुर : पूर्व मेयर पति सुरेश कोली ने विकास शर्मा के समर्थन में किया जनसंपर्क

रुद्रपुर। पूर्व मेयर पति वरिष्ठ नेता श्री सुरेश कोली जी ने मेयर प्रत्याशी श्री विकास शर्मा जी एवं पार्षद प्रत्याशी महेंद्र पाल मौर्या जी के समर्थन में ट्रांजिट कैंप वार्ड नंबर 2 बर्मा कॉलोनी क्षेत्र में भारी मतों से जिताने के लिए घर घर जाकर जनसंपर्क कर कमल के फूल पर मोहर लगाने की अपील की

इस दौरान गीता भारद्वाज, प्रेमपाल गंगवार, नंदकिशोर चौहान, आरती राम मौर्य, दिलीप अधिकारी, रामप्रसाद मुंशी, ममता रानी,  टीटू मिश्रा, रामधारी गंगवार, आदि समस्त देव तुल्य कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जन जनसंख्या युवा साथी गण उपस्थित रहे।