रुद्रपुर। बीते पांच जनवरी को पिता के कहने पर एटीएम से पैसे निकालने गए दो भाई संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों किशोरों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
ट्रांजिट कैंप निवासी ललित मोहन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते पांच जनवरी शाम साढ़े पांच बजे उन्होंने अपने बेटे 16 वर्षीय ऋषभ और 15 वर्षीय पियूष को नैनीताल बैंक का एटीएम कार्ड देकर जेपीएस स्कूल के पास स्थित एटीएम से रुपये निकालने के लिए भेजा था। इस दौरान दोनों एक साइकिल लेकर घर से निकले थे।
रात तक भी घर नहीं पहुंचने पर वह भी एटीएम गए, लेकिन कुछ पता नहीं चला। वहीं, थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि पुलिस ने दोनों किशोरों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।