उधमसिंह नगर। खटीमा पुलिस ने ट्रैक्टर चला रहे एक नाबालिग का 25 हजार रुपये का चालान काटा है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि सत्रह मील चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग का ट्रैक्टर चलाने पर 25 हजार रुपये का चालान काटा गया है, लेकिन जुर्माना किशोर न्यायालय की ओर से किया जाएगा। चालान को किशोर न्यायालय में भेजा जा रहा है।