मीडिया ग्रुप, 05 अगस्त, 2023
रुद्रपुर। ऊर्जा निगम ने दो महीने में बिजली बिल लेने की पुरानी व्यवस्था को इस माह से बंद कर अब प्रतिमाह बिल जमा करने की व्यवस्था शुरू कर दी है।
बार-बार बिजली बिल जमा करने के लिए लगने वाली लंबी लाइन से बचने के लिए ऑनलाइन बिल जमा करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।
ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर सर्किल में पड़ने वाले रुद्रपुर, सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा क्षेत्रों में घरेलू बिजली कनेक्शन की संख्या लगभग 284905 है। इनमें से करीब 25 प्रतिशत लोग बिजली का बिल ऑनलाइन जमा कर रहे हैं।
ऊर्जा निगम के रुद्रपुर सर्किल के अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी का कहना है कि ऑनलाइन बिल जमा करने से जहां लोगों को लंबी लाइनों से छुटकारा मिल रहा है।
वहीं बिजली बिल में 1.25 प्रतिशत छूट भी मिल रही है। यदि उपभोक्ता बिजली बिल मिलने के 10 दिन के भीतर जमा करता है, तो 1.25 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। यह छूट उपभोक्ताओं को अगले बिल में काटकर दी जाएगी।