उधमसिंह नगर : ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

उधमसिंह नगर। ड्यूटी से घर लौट रहे बाइक सवार बिजली कर्मी की ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जिला नैनीताल निवासी बृजेश कुमार गढ़ीनेगी स्थित ऊर्जा निगम के सब स्टेशन बिजलीघर गढ़ीनेगी में उप संस्थान परिचालक के पद पर कार्यरत था। देर शाम वह ड्यूटी खत्म करके बाइक से घर लौट रहा था।

इसी दौरान गढ़ीनेगी स्थित जंगलात चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इधर, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई योगेश ने बताया कि वह अविवाहित था और तीन भाई में दूसरे नंबर पर था। एक भाई सुंदरलाल है। वह लगभग छह साल से ऊर्जा निगम में कार्यरत था। घटना की अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।