पुलिस टीम पर हमला करने वाले 14 आरोपी गिरफ्तार, आठ साल बाद हुई कार्रवाई

पुलिस टीम पर हमला करने वाले बलवा के 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। घटना के आठ साल बाद आरोपी पकड़ में आए हैं।

पुलिस ने बताया कि साल 2017 में जसपुर के नारायणपुर गांव में पटाखे चलाने के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। झगड़ा-फसाद और पत्थरबाजी होने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। हुड़दंगियों ने बलवा करते हुए पुलिस टीम पर पत्थरबाजी कर हमला कर दिया था।

तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर 49 हुड़दंगियों के खिलाफ बलवा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामला अदालत में विचाराधीन है। अदालत ने आरोपियों के विरुद्ध लंबे समय से अदालत में हाजिर न होने पर वारंट जारी किए थे।

मंगलवार को नरेंद्र कुमार, शेरखान, मोहित, तबी हुसैन, विक्की उर्फ सिद्धार्थ, सईद, मुनेश कुमार, दिलशाद उर्फ लाला, सोनू, अकबर डंपी उर्फ अमीर खान, ओमकार, दीपक कुमार, संजीव और तारा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।