ब्रेकिंग : बीजेपी ने घोषित किया रुद्रपुर नगर निगम मेयर प्रत्याशी

भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखंड ने आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए अपनी चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में छह नगर निगमों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। हरिद्वार से ओबीसी (महिला) श्रेणी, श्रीनगर से महिला श्रेणी, कोटद्वार से अनारक्षित श्रेणी, पिथौरागढ़ से महिला श्रेणी, अल्मोड़ा से ओबीसी श्रेणी और रुद्रपुर से अनारक्षित श्रेणी के लिए प्रत्याशी तय किए गए हैं। पार्टी ने सभी प्रत्याशियों को जनता की सेवा और विकास के लिए प्रतिबद्ध बताया है। सूची को प्रदेश चुनाव समिति ने अनुमोदित किया है।