मीडिया ग्रुप, 04 अगस्त, 2023
रुद्रपुर। किच्छा रोड काली मन्दिर के पास पी.डब्लू.डी के सामने रम्पुरा वार्ड नं.21 रुद्रपुर में NH Fitness जिम का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के दौरान हवन पूजन में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
NH Fitness जिम का शुभारंभ रम्पुरा के पूर्व सभासद हरपाल सिंह व शहर कर वरिष्ठ पत्रकार अमन सिंह ने फीता काटकर किया।
हरपाल सिंह ने कहा कि हर आयु वर्ग के लोगों के लिए यह जिम वरदान साबित होगा। आज की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है, जिन्हें एक नई दिशा देने की आवश्यकता है।
वही वरिष्ठ पत्रकार अमन सिंह ने कहा कि युवाओं को अपने शरीर को फिट रखने के लिए योग के साथ-साथ व्यायाम भी करना चाहिए। इससे उनके शरीर की फिटनेस बनी रहेगी।
जिम के संचालक अनुज सिंह ने बताया कि यह जिम रम्पुरा व आसपास के क्षेत्रों में युवाओं की बढ़ती अपेक्षाओं तथा मांग के अनुरूप बनाया गया है, ताकि लोगों को यहां पर हर तरह की सुविधा प्राप्त हो सके।
इस मौके पर हरपाल सिंह, अमन सिंह, संजय सिंह, सुमित सिंह, बॉबी सिंह, अरनव सिंह, शुभम गुप्ता, सचिन गंगवार, विवेक गुप्ता, मुकुल गुप्ता, दीपक गुप्ता, विमल सरकार, शानू, राजा, अम्बर सकसेना समेत अनेको लोग मौजूद रहे।