मीडिया ग्रुप, 04 अगस्त, 2023
रुद्रपुर। प्रीत विहार गली नंबर 4 के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 7 वर्षीय नाबालिक बच्चों की एक स्कूल बस की लापरवाही से मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पूर्व विधायक राजकुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिले। ठुकराल ने परिजनों को आश्वासन दिलाया कि परिवार की आर्थिक मदद कराई जाएगी।
पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि बस ड्राइवर की यह भी लापरवाही सामने आई कि बिना कंडक्टर के यह ड्राइवर इस बस को चला रहा था। इसके साथ ही एक मैडम जोकि कंडक्टर की सीट पर बैठी थी।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि लापरवाही के चलते उनकी नाबालिक बेटी की जान चली गई है, जिसके चलते वह कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हैं।