मीडिया ग्रुप, 04 अगस्त, 2023
उधमसिंह नगर। रुद्रपुर की प्रीत विहार कॉलोनी के गली नंबर 4 के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे 7 वर्षीय नेहा की जी.डी. गोयनका की स्कूल बस की चपेट में आने मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार प्रीत विहार निवासी 7 वर्षीय नेहा अपने घर से स्कूल के लिए जा रही थी तभी जी डी गोयनका स्कूल की बस जो 80 वर्षीय ड्राइवर बिना कंडक्टर के चला रहा था ने बस को बिना पीछे देखे ही बैक कर दिया।
बिना पीछे देखे बस बैक करने के दौरान 7 वर्षीय नेहा बस की चपेट में आ गई और ड्राइवर की लापरवाही के चलते नेहा की बस से कुचल कर मौत हो गई।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर की लापरवाही के चलते उनकी नाबालिक बेटी की जान चली गई है। परिजनों ने कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हैं।