उत्तराखंड : पेयजल कनेक्शन देने में उधमसिंह नगर फिसड्डी तो देहरादून अव्वल।

मीडिया ग्रुप, 05 अगस्त, 2023

रुद्रपुर। जल जीवन मिशन योजना से उपभोक्ताओं को पेयजल कनेक्शन देने में प्रदेश में यूएस नगर जिला फिसड्डी साबित हो रहा है, जबकि देहरादून ने कनेक्शन देने में पहले, चमोली दूसरे और बागेश्वर जिला तीसरे स्थान पर है।

यूएस नगर में 201529 उपभोक्ताओं के सापेक्ष 131075 के घर पेयजल कनेक्शन लग गए हैं। प्रदेश के 13 जिलों में फरवरी तक 315043 उपभोक्ताओं के घर पेयजल कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

केंद्र सरकार की ओर से ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए वर्ष 2019 में जेजेएम की शुरूआत की गई थी। इसके तहत प्रदेश में 14,94,485 उपभोक्ताओं को वर्ष 2024 फरवरी तक पेयजल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था।

इसमें से अब तक 11,79,442 उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया है। यूएस नगर जिले में दो लाख परिवारों को पेयजल कनेक्शन पहुंचाने के लिए पेयजल निगम की ओर से 956.52 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है।

जिले में अब तक 65.04 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। सात माह में जिले में 70 हजार उपभोक्ता व प्रदेश में तीन लाख उपभोक्ताओं के घर पेयजल कनेक्शन पहुंचाना चुनौती बना हुआ है।

जिला – उपभोक्ता – पेयजल कनेक्शन

देहरादून – 127724 – 125757

चमोली – 77650 – 73062

बागेश्वर – 55027 – 50229

उत्तरकाशी – 71691 – 63736

टिहरी – 135268 – 115397

चंपावत – 47944 – 39941

पिथौरागढ़ – 95408 – 79060

पौड़ी – 116319 – 94886

रुद्रप्रयाग – 56779 – 46076

हरिद्वार – 266872 – 199116

नैनीताल – 113488 – 76338

अल्मोड़ा – 128786 – 84769

यूएस नगर – 201529 – 131075

कुल – 1494485 – 1179442

प्रदेश में यूएस नगर की रैंकिंग भले ही कम है लेकिन अगले सात माह में उपभोक्ताओं को पेयजल कनेक्शन देने का एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। उम्मीद है कि फरवरी तक 70 हजार उपभोक्ताओं को पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करा देंगे।

-मृदुला सिंह, एसई, पेयजल निगम।

(नोट- जल जीवन मिशन -हर घर जल डैशबोर्ड से लिए गए आंकड़ों की रिपोर्ट)