मीडिया ग्रुप, 31 जुलाई, 2023
किच्छा। पुलिस ने एक शातिर मोटर साइकिल चोर को चोरी की दो मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एस आई राजेंद्र पंत ने बताया कि गत दिनों स्थानीय सरकारी अस्पताल के सामने से पुष्पेंद्र एवं राजू ने स्थानीय कोतवाली में मोटरसाइकिल चोरी किए जाने की सूचना दर्ज कराई थी।
जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास के सभी कैमरों को खंगाला।
कैमरा से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अभियुक्त की पहचान की गई तथा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को धर दबोचा गया जिससे दोनों चोरी की मोटरसाइकिल है बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि सतीश राठौर पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम मावईकाजियान थाना शेरगढ़ जिला बरेली का रहने वाला है जोकि वर्तमान में सुनहरी किच्छा में रह रहा था और मोटरसाइकिल चोरी को अंजाम देता रहा था।
अभियुक्त की अपराधिक हिस्ट्री भी निकाली जा रही है तथा अभियुक्त द्वारा अन्य स्थानों से भी मोटरसाइकिल चोरी की पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार, उप निरीक्षक राजेंद्र के अलावा दीपक वोहरा, जगमोहन आदि शामिल रहे।