रुद्रपुर : किशोरी का अपहरण करने का आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस ने किशोरी की बरामदगी कर अपहरण करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। नवंबर माह में ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 19 नवंबर की रात उसकी 15 वर्षीय बेटी घर से किसी को बताए बिना कहीं चली गई। पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर ली थी।

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि यूपी निवासी रंजीत ने किशोरी का अपहरण किया है। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि जांच महिला एसआई नेहा ध्यानी को सौंपी गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से किशोरी की सकुशल बरामदगी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं किशोरी के बयान के आधार पर आरोपी रंजीत के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में बढ़ोतरी कर जेल भेज दिया है।