मीडिया ग्रुप, 30 जुलाई, 2023
उधमसिंह नगर। रुद्रपुर जाने के लिए कहकर घर से निकला एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
गदरपुर निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप गुमशुदगी दर्ज कराई है। तहरीर में कहा है कि उसका पुत्र विशाल गगनेगा 29 जुलाई को सुबह करीब 8 बजे यह कहकर घर से गया, कि वह रुद्रपुर जा रहा है।
युवक अभी तक घर वापस नहीं आया है। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है।