विधायक राजकुमार ठुकराल ने प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत निःशुल्क गैस सिलेण्डर और चूल्हे वितरित किये।
मीडिया ग्रुप, 27 नवंबर, 2021
रूद्रपुर। ग्राम महतोष के शिवनगर में स्थित दुआ इण्डेन गैस एजेंसी में विधायक राजकुमार ठुकराल ने प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत 30 परिवारों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर और चूल्हे वितरित किये।
विधायक ठुकराल ने लिपिका, सुनीता, तुलसी, प्रभा ओझा, हसीना, उजमा बी, हीना, विनीता, मानो साना, भूरी, दीपाली, बसंती, नूरजहां, मौबीन जहां, रामा राय, बानो, समा परवीन, सीमा राय, संतोष, हुस्न जहां, संगीता, रानी,शहनाज, सुमन, सरिता ढाली, नूरशमा, यमुना देवी, अमिला आदि को निःशुल्क गैस सिलेण्डर ओर चूल्हे प्रदान किये। इस अवसर पर विधायक ठुकराल ने कहा भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार लगातार जनहित के काम कर रही है।
गरीब जरूरतमंदों के हित में कई योजनाएं चलायी गयी हैं जन धन योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुषमान भारत योजना, मुफ्रत अनाज योजना सहित तमाम ऐसी योजनाएं हैं जिन्होंने गरीब परिवारों का जीवन बदल दिया है। सरकार निचले तबके को मुख्य धारा में लाना चाहती है इसके लिए तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
केंद्र सरकार के साथ साथ उत्तराखण्ड की धामी सरकार भी गरीब जरूरतमंदों के हित के लिए लगातार प्रयास कर रही है। बीते दिनों आई बाढ़ के प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। श्री ठुकराल ने कहा भाजपा सरकार में जरूरतमंदों के को हरसंभव मदद प्रदान की जायेगी।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज, राजेन्द्र दुआ, मुकेश कुमार, शांति बाला, विपिन शर्मा, मनोज सेठी, आनन्द शर्मा, नवी जान, विप्लव विश्वास, सुरंजन शब्बू, किशोर राय, मीरा विश्वास, कौशल्या विश्वास, सपन राय, अशोक विश्वास, असीम, आदि भी मौजूद थे।