रुद्रपुर: व्यापारी के गोदाम में डेढ़ महीने में दूसरी बार चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

रिपोर्ट : बादल गंगवार 

रुद्रपुर। मुख्य बाजार में स्थित एक व्यापारी के गोदाम से चोर लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गया। यह घटना गोदाम में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। गोदाम में डेढ़ महीने में दूसरी बार चोरी की घटना घटी है। व्यापारी ने तहरीर पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सेनेटरी व्यापारी मयंक अरोरा का आरआर क्वार्टर में गोदाम है जबकि गल्ला मंडी में दुकान है। शुक्रवार को चोर छत के सहारे गोदाम में दाखिल हुआ था। उसने गोदाम के दरवाजे पर लगा ताला लोहे की रॉड से तोड़ा और अंदर से सामान ले गया। सुबह मयंक दुकान पहुंचे तो गोदाम में हुई चोरी का पता चला। सूचना पर बाजार चौकी पुलिस पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। मयंक ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी चोरों ने 29 अक्तूबर को गोदाम में घुसकर चोरी की थी।