उत्तराखंड : सायरन बजाकर एंबुलेंस से लाया जा रहा था गांजा, दो तस्करों से 58 किलो की बरामदगी

रिपोर्ट: बादल गंगवार

उत्तराखंड। सायरन बजाकर एंबुलेंस से गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्करों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। तस्करों से 58 किलो गांजा बरामद किया है। आरोपी सराईखेत से मुरादाबाद गांजा ले जा रहे थे।

रामनगर। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम पाटकोट रोड पर वन बैराज चौकी पर चेकिंग कर रही थी। पाटकोट की ओर से एक सफेद रंग की मारुति ईको एंबुलेंस आती दिखाई दी। पुलिस टीम को देखकर एंबुलेंस में बैठे व्यक्ति व चालक ने दरवाजा खोलकर भागने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया। चेकिंग में एंबुलेंस के अंदर पांच कट्टे मिले। कट्टों को खोलकर देखा गया तो उसमें 58 किलो 16 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

सीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी रणधीर निवासी मुरादाबाद, अरुण निवासी मुरादाबाद गांजा लेकर जा रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुरादाबाद में गांजा की सप्लाई देते हैं। सीओ ने बताया कि आरोपियों से इनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली गई है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।